Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताने के लिए नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए: अानंद शर्मा

कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताने के लिए नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए: अानंद शर्मा

कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए और कहा कि इस टिप्पणी से उनकी ‘‘बीमार मानसिकता’’ झलकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 16, 2018 6:43 IST
PM Modi should apologise in Parliament for calling Congress...
PM Modi should apologise in Parliament for calling Congress a party for Muslim men only

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए और कहा कि इस टिप्पणी से उनकी ‘‘बीमार मानसिकता’’ झलकती है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को ‘‘झूठ बेचने वाला’’ बताया और उन्हें चुनौती दी कि वह विपक्षी दल के खिलाफ अपने आरोपों पर संसद में 18 जुलाई को शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान चर्चा करें। मोदी ने कल आजमगढ़ में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर तीन तलाक पर उसके रुख को लेकर जोरदार हमला बोला था और सवाल किया था कि क्या वह केवल मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को लगातार ठेस पहुंचायी है। उन्होंने कल जो कहा उसका हम कड़ा विरोध करते हैं। यह उनकी बीमार मानसिकता को दिखाता है।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘उनकी ओर से समाज को बांटने का एक प्रयास किया गया है...उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस ने राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया...उसे मुस्लिमों की पार्टी कहना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’ (जम्मू कश्मीर: रियासी के सियाड़ बाबा में भूस्खलन से 7 की मौत, 25 घायल )

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बीमार मानसिकता एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के हिसाब से गलत है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से अपील करती है कि वह ‘‘झूठे बयान’’ देने से बचें। कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को ‘‘इतिहास की कम जानकारी है और वह अपना इतिहास लिखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन तलाक के खिलाफ थी और उनकी पार्टी संसदीय प्रणाली के नियमों का पालन चाहती थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने बार बार संसद को बाईपास करने का प्रयास किया है। वे चाहते हैं कि विधेयक संसद की जांच पड़ताल के बिना ही पारित हो जाएं।’’

उन्होंने कहा कि कई विधेयक अलग अलग समितियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भेजे जाते हैं कि कानून बनाते समय कोई त्रुटि नहीं हो। उन्होंने सवाल किया कि ऐसी प्रक्रिया कानून बनाने में बाधक कैसे मानी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष महिलाओं, विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाओं का जीवन सुरक्षित करने के सरकार के प्रयासों को बाधित कर रहा है। शर्मा ने कहा, ‘‘मोदी कब से महिलाओं के रक्षक बन गए...राज्य (उत्तर प्रदेश) जहां वह बोल रहे थे वहां प्रतिदिन में बलात्कार हो रहे हैं...।’’ तीन तलाक विधेयक निचले सदन में पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में लंबित है क्योंकि विपक्ष को उस पर आपत्तियां हैं। शर्मा ने आरोप लगाया, गत चार वर्षों का ब्योरा देने की बजाय ‘‘प्रधानमंत्री असत्य, अर्धसत्य और झूठ का सहारा ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को अपनी साख, विचारधारा या विश्वसनीयता और देश के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में नरेंद्र मोदी और भाजपा से किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।’’ शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की मजबूरी समझ सकते हैं क्योंकि वह एक ऐसी विचारधारा से आते हैं जिसका पालन करने वालों ने महात्मा गांधी का भी विरोध किया था। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के उत्थान के बारे में झूठा आंकड़ा दिया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दावा ‘‘हंसी योग्य’’ है कि गत दो वर्षों में पांच करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया। उन्होंने कहा कि वास्तव में तथ्य यह है कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने से करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 2004 से 2014 के बीच 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement