Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. स्वर्ण मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने लंगर परोसा

स्वर्ण मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने लंगर परोसा

अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में लंगर परोस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सेवा देने वाले देश के संभवत: पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी कल रात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर आए

Bhasha
Published on: December 04, 2016 13:36 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में लंगर परोस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सेवा देने वाले देश के संभवत: पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी कल रात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ स्वर्ण मंदिर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक बाल्टी उठा ली और लंगर में बैठे लोगों को भोजन परोसना प्रारंभ कर दिया। 

 

मुख्य सूचना आयुक्त गुरबचन सिंह ने आज पीटीआई-भाषा को बताया, मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं को लंगर परोसा है। 
उन्होंने बताया, यह अप्रत्याशित था...मोदी ने देखा कि श्रद्धालु लंगर खा रहे हैं...वह हॉल में गए और उन्हें लंगर परोसने लगे। 

उन्होंने कहा कि इस पवित्र नगरी में आने वाले लगभग हर प्रधानमंत्री स्वर्ण मंदिर आए हैं लेकिन मोदी को छोड़कर किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने लंगर नहीं परोसा। 
भारी सुरक्षा और एसजीपीसी के कार्यबल के मजबूत घेरे के बावजूद श्रद्धालुओं को मोदी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला। 

गुरूद्वारा प्रशासन को बताया गया था कि स्वर्ण मंदिर आने पर मोदी और गनी लंगर चख सकते हैं। दोनों नेताओं ने यहां सिर ढक कर दर्शन किए। 
सिंह ने कहा कि गैर सिख यहां टोपी पहन सकते हैं लेकिन बाल कटवा चुके सिखों को अपना सिर कपड़े के टुकड़े से ढंकना होता है। 

मोदी से पहले स्वर्ण मंदिर आने वाले प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी, वी पी सिंह, चंद्र शेखर, अटल बिहारी वाजपेयी, एच डी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह शामिल हैं। 
लाल कृष्ण आडवाणी ने उप प्रधानमंत्री रहते हुए यहां के दर्शन किए थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement