Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस सोशल मीडिया पर चला रही कैंपेन

PM मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस सोशल मीडिया पर चला रही कैंपेन

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर हत्या कर दी थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 21, 2020 10:16 IST
PM Modi pays tributes to Rajiv Gandhi on his death anniversary
Image Source : PTI PM Modi pays tributes to Rajiv Gandhi on his death anniversary

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर हत्या कर दी थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

Related Stories

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन चला रही है। कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा, "राजीव गांधी - वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया। वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था।"

गौरतलब है कि राजीव गांधी 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और करीब जाकर उसने अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। खबरों के मुताबिक, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement