नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में केंद्रीय सूचना आयुक्त यानी CIC और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त यानी CVC की नियुक्ति पर आज फ़ैसला हो सकता है। आज शाम 4 बजे एक बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे।
पैनल की आखिरी बैठक 23 मई को हुई थी जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।
CIC का पद पिछले नौ महीने से खाली है जबकि CVC का पद भी पिछले साल सितंबर से खाली पड़ा है।
इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ने CEC की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम सिस्टम की वकालत की है।
कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष ने राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार द्वारा CIC, CVC और लोकपाल के प्रमुखों की नियुक्ति में देरी पर सवाल उठाया था।
साथ ही कई RTI कार्यकर्ताओं ने भी नियुक्ती में हो रही देरी पर सवाल उठाए हैं।