Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Modi in Varanasi: 'काशी को नए भारत की नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में हम आज सफल हुए है'

PM Modi in Varanasi: 'काशी को नए भारत की नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में हम आज सफल हुए है'

पीएम बनने के बाद मोदी 17वीं बार अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम ने इस बार 2800 करोड़ से भी ज्यादा के गिफ्ट वाराणसी को दिए हैं जिसमें सबसे खास है 11 सौ करोड़ की लागत से बने तीन बड़े अस्पताल।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 19, 2019 14:24 IST
वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कई योजनाओं का किया शिलान्यास- India TV Hindi
वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं जहां उन्होंने 2800 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत की। पीएम बनने के बाद मोदी 17वीं बार अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा। संत रविदास की जयंती पर पीएम मोदी ने काशी को करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने रविदास का उदाहरण देते हुए कहा कि जातियों से समाज को बहुत नुकसान हुआ और जो लोग स्वार्थ तथा राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करते हैं, उन्हें पहचानने की जरुरत है।​ पीएम ने इस बार 2800 करोड़ से भी ज्यादा के गिफ्ट वाराणसी को दिए हैं जिसमें सबसे खास है 11 सौ करोड़ की लागत से बने तीन बड़े अस्पताल। इनके अलावा पीएम मोदी वाराणसी रेलवे के लिए कई नई परियोजनाओं की भी शुरुआत की जिससे रेल से बनारस आना जाना आसान तो होगा ही साथ ही काशी के रेल यातायात की तस्वीर भी बदल जाएगी।

PM Modi in Varanasi LIVE Updates

-सड़क और रेलवे से जुड़े जितने भी काम बनारस और आसपास के क्षेत्रों में हो रहे हैं, इससे आवाजाही आसान होने के साथ ही किसानों को और व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। बनारस में और पूर्वांचल में नए-नए उद्यमों के लिए रास्ते खुल रहे हैं

-आज जिन दो बहुत बड़े कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण हुआ है, उनमें से एक BHU में है और दूसरा लहरतारा में बना है। BHU का कैंसर अस्पताल तो सिर्फ 10 महीने में ही तैयार किया गया है
-आप जैसे इंजीनियर-प्रोफेशनल्स ही कल भारत में बुलेट ट्रेन भी बनाएंगे और सफलता-पूर्वक चलाएंगे भी
-मैं चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री के इंजीनियरों, टेक्नीशियनों, हर कर्मचारी से भी कहूंगा कि भारत को उन पर गर्व है। मैं उनकी मेहनत को प्रणाम करता हूं, उन्हें नमन करता हूं
-दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, वंदे-भारत एक्सप्रेस को कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, वो बहुत दुखद है। क्या वन्दे भारत ट्रेन बनाने वाले इंजीनियर और technician को अपमानित करना उचित है?
-काशी को नए भारत की नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में हम आज सफल हुए है। थोड़ी देर पहले ही एक ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का अवसर मुझे मिला है जो पहले डीजल से चलता था। अब वही इंजन बिजली से चला करेगा: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
-मेक इन इंडिया' के तहत किए गये इस काम ने एक बार फिर दुनिया में भारतीय वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग क्षमता का लोहा मनवाया है। इस प्रयोग के सफल हो जाने के बाद भारतीय रेलवे को और सशक्त बनाने, क्षमता और रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी
-आज स्वराज, स्वतंत्रता, स्वालंबन और शौर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर पूरे राष्ट्र को शुभकामनाएं देता हूँ। शिवाजी महाराज ने अपने सुशासन से हमें वो पथ दिखाया था जिस पर चल कर हम एक सशक्त राष्ट्र बन सकते हैं
-राष्ट्ररक्षा के लिए अपने स्वजन को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का ऋण हम सभी पर हमेशा-हमेशा के लिए रहेगा
-पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद, वाराणसी के वीर सपूत रमेश यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
-काशी की जनता को शत-शत नमन। काशी के विकास के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे
-हम सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें गुरुओं, संतो और ऋषियों-मुनियों का मार्गदर्शन मिला। गुरुओं का ये ज्ञान और महान परम्परा ऐसे ही हमारी पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहे, इसके लिए भी हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है
-संत रविदास जी के आशीर्वाद से भारत में बेईमानी के लिए, भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं। ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी
-गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं
-आज वाराणसी में जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन होगा, उन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिलने वाला है। हमारी सरकार का हर कदम, हर योजना पूज्य संत रविदास जी की भावनाओं के अनुरूप है
-गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है
-संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ो लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है
-जब तक जातियों के नाम पर भेदभाव होगा, तब तक सामाजिक समरसता नहीं आएगी
-वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पीएम मोदी सुबह करीब नौ बजे वाराणसी पहुंचे और करीब पांच घंटे तक यहां रहेंगे। मोदी यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इसी रैली में पीएम वारणसी पर तोहफों की बारिश करेंगे। पीएम यहां 1000 करोड़ में बने दो कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, बीएचयू में 100 करोड़ में बने सेंट्रल डिस्‍कवरी सेंटर की शुरुआत करेंगे और रेलवे की 800 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा संत रविदास का स्मारक और पार्क निर्माण का शिलान्यास करेंगे और साथ ही 4 लाख लीटर दूध बनाने वाली डेयरी का लोकार्पण भी करेंगे। आज संत रविदास की जयंती है और काशी की धरती पर पहुंचते ही पीएम सबसे पहले संत रविदास मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां वो लगंर भी खाएंगे। 

पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएम की सुरक्षा के लिए 12 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। अपने इस प्रवास के दौरान पीएम वाराणसी के दूध वालों से मुलाकात करेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के 20 लाभार्थियों से भी मिलेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement