Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द, पड़ोसी देश भी चपेट में

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द, पड़ोसी देश भी चपेट में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है।

Reported by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Published : March 09, 2020 8:37 IST
Bangladesh, Bangladesh Coronavirus, Bangladesh Coronavirus Modi, Modi Bangladesh Coronavirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है। PTI File

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते तमाम देशो में फैली अफरा-तफरी के बीच बांग्लादेश ने अपने संस्थापक और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि इसी हफ्ते बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। वह लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाली थीं।

17 मार्च को बांग्लादेश जाने वाले थे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश जाने वाले थे, लेकिन अब यह दौरा नहीं होगा। सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने बांग्लादेश सरकार के इस फैसले को रद्द करने की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बांग्लादेश में 3 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी हाल ही में इटली से लौटे थे। चौधरी ने कहा, 'हमने इस समारोह को फिर से डिजाइन किया है। यह साल भर चलने वाला कार्यक्रम रहेगा लेकिन फिलहाल लोगों की भीड़ से हमें बचना है। हमारा कार्यक्रम पूरे एक साल चलेगा और विदेश से आने वाली हस्तियां उनमें शामिल हो सकती हैं।'

पीएम मोदी को शेख हसीना ने दिया था न्योता
चौधरी ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य घटनाओं को देखते हुए शेख मुजीब की जन्म शताब्दी समारोह का दायरा फिलहाल कम किया जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बिना किसी सार्वजनिक सभा के समारोह का उद्घाटन करेंगी। पीएम मोदी को हसीना ने पड़ोसी देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। इसके पहले इस महीने ब्रसेल्स में होने वाले यूरोपियन यूनियन के सम्मेलन में भी पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले थे लेकिन वायरस के खौफ से उसे भी रद्द करना पड़ा। बता दें कि इस बार कई केंद्रीय मंत्री और नेता होली मिलन कार्यक्रमों में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement