Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 'मोदी विरोध के नाम पर सेना पर सवाल उठा रहे हैं कुछ विपक्षी नेता'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 'मोदी विरोध के नाम पर सेना पर सवाल उठा रहे हैं कुछ विपक्षी नेता'

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये देश का दुर्भाग्य है मोदी विरोध करते करते, भाजपा विरोध करते-करते कुछ विपक्ष के राजनेता आपा खो बैठे और उन्होंने देश की सेना पर सवाल उठाए।’’ 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 13, 2018 16:33 IST
Narendra Modi
Image Source : PTI Narendra Modi

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आज जमकर निशाना साधा। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि मोदी विरोध और भाजपा विरोध के नाम पर कुछ विपक्षी दलों के नेता आपा खो देते हैं। वे देश की सेना पर सवाल उठा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, गाजियाबाद, हजारीबाग, जयपुर ग्रामीण और नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये देश का दुर्भाग्य है मोदी विरोध करते करते, भाजपा विरोध करते-करते कुछ विपक्ष के राजनेता आपा खो बैठे और उन्होंने देश की सेना पर सवाल उठाए।’’ 

उन्होंने कहा किस प्रकार से सेना प्रमुख के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल किया गया, यह भी देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाती ही है, साथ ही गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देती है। मोदी ने कहा कि रातों-रात किसी को खबर नहीं लगती है और सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक करके वापस देश की सीमा में आ जाते हैं, यह भारत के इतिहास का एक गौरवमयी क्षण है। 

उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति अपनी सेना पर गर्व महसूस करता है। कठिन से कठिन और दुर्गम से दुर्गम परिस्थितियों में भी अगर हमारे लिए कोई दिन-रात एक करके तथा अपनी जान हथेली पर लेकर खड़ा है तो वे हमारी सेना के वीर जवान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू की और जो लोग (कांग्रेस) 40 साल तक इसे लागू नहीं कर पाये, वे हमें सिखायेंगे। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों का कर्ज कोई नहीं चुका लेकिन सम्मान प्रकट कर सकते हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वीर शहीदों एवं उनके परिवार के प्रति सम्मान प्रकट करें, स्कूलों में छात्रों को वीर सैनिकों के बारे में बताया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की देशव्यापी पार्टी है। केंद्र के साथ-साथ देशभर के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। भाजपा के विजन को, विश्वसनीयता को, राष्ट्र के प्रति समर्पण को, देश ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है। 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘ जागरूक रहें, सच्चाई को सामने रखें, तर्कों के साथ अपनी बात रखें। विपक्ष का झूठ हमारी सच्चाई, हमारे तथ्यों के सामने नहीं टिक पाएगा। जनता के सामने वोट डालते समय कोई भ्रम नहीं रहेगा। सामने सिर्फ कमल का फूल ही दिखेगा ।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement