Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: राजघाट में पत्नी संग पीएम नेतन्याहू ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

LIVE: राजघाट में पत्नी संग पीएम नेतन्याहू ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत के बाद आज इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता वार्ता होगी। आपको बता दें कि आज पीएम नेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन है।

Edited by: India TV News Desk
Updated : January 15, 2018 11:01 IST
RAJGHAT
RAJGHAT

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत के बाद आज इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता वार्ता होगी। आपको बता दें कि आज पीएम नेतन्याहू के दौरे का दूसरा दिन है। वार्ता से पहले नेतन्याहू ने कहा कि इससे भारत और इजरायल की दोस्ती मजबूत होगी। LIVE UPDATES

  • पीएम नेतन्याहू ने विजिटर्स बुक में लिखा अपना संदेश।
  • पत्नी संग पीएम नेतन्याहू ने बापू को दी श्रद्धांजलि।

  • राजघाट पहुंचे पीएम नेतन्याहू।
  • पीएम नेतन्याहू राजघाट के लिए रवाना।
  • मेरा भारत दौरा बहुत अहम- नेतन्याहू
  • राष्ट्रपति भवन में इजरायली पीएम का औपचारिक स्वागत किया गया। नेतन्याहू ने कहा कि यह ङारत  और इजरायल की दोस्ती की नई शुरूआत है।
  •  
  •  पीएम नेतन्याहू को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

जेरुसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा इस पर कहा, "हम उनके रुख की बहुत सराहना करते हैं।" मोदी और नेतन्याहू के बीच गहरी दोस्ती विकसित हुई है और वे एक दूसरे को सोशल मीडिया पर विविध अवसरों पर शुभ कामनाएं देते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में इजरायल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद दोनों नेताओं के बीच आज विविध मसलों पर बातचीत होगी। नेतन्याहू का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल की यात्रा करने के महज छह महीने बाद हो रहा है। इससे दोनों देशों के बीच 25 साल के कूटनीतिक संबंध को मजबूती मिलेगी।

अपने देश से उड़ान भरने से पहले नेतन्याहू ने कहा था, "हम इजरायल और इस महत्वपूर्ण विश्व शक्ति (भारत) के साथ संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। यह हमें सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन व कई दूसरे पहलुओं में मदद करता है।" उन्होंने कहा, "यह इजरायल के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रेखांकित किया कि मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर नेतन्याहू का स्वागत किया। रवीश कुमार ने कहा, "यह यात्रा औपचारिक संबंधों (भारत व इजरायल के बीच) के रजत जयंती वर्ष की एक उपयुक्त परिणति है।"

उधर, कांग्रेस ने मोदी की गले मिलने की कूटनीतिक परिपाटी की आलोचना की है। कांग्रेस ने 'हगप्लोमैसी' हैशटैग के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों से मोदी के मिलने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल, जापानके प्रधानमंत्री शिंजो आबे और तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एर्दोगन और नेतन्याहू शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मेम वीडियो की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल अपना संतुलन खो बैठा है, क्योंकि वह परिपक्व राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रहा है। केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "बतौर विश्वनेता मोदीजी का प्रभाव बढ़ रहा है। आज एक सर्वेक्षण में उनको दुनिया में लोकप्रियता में तीसरे स्थान पर बताया गया है।" वर्ष 2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजरायल के कई कारोबारी आए हैं। नेतन्याहू गुजरात के वडराड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एग्रीकल्चर का दौरा करेंगे और मुंबई में उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे। वह ताजमहल के शहर आगरा भी जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement