Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: हम किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हो पाए-पीएम मोदी

PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: हम किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हो पाए-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 21, 2021 22:25 IST

Highlights

  • सुबह 9 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित
  • पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • यूपी दौरे से ठीक पहले पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो गया है। उन्होंने प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए गए तमाम फैसलों का उल्लेख किया। अंत में उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद हम किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए हम तीनों कृषि कानूनों का वापस लेने का ऐलान करते हैं। उन्होंने सभी आंदोलनरत किसानों से यह अपील की कि वे अपने घरों को लौटें। आइए हम नई शुरुआत करते हैं।

Latest India News

PM Modi Speech LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया

    आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे: पीएम मोदी

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी: पीएम मोदी

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया: पीएम मोदी

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले: पीएम मोदी

  • 9:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए। देश ने अपने Rural market infrastructure को मजबूत किया:  पीएम मोदी

  • 9:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उपज की खरीद ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

    हमने MSP तो बढ़ाई ही, साथ ही साथ रिकॉर्ड सरकारी खरीद केंद्र भी बनाए। हमारी सरकार द्वारा की गई उपज की खरीद ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं: पीएम मोदी

  • 9:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों को कई सुविधाएं मुहैया कराई-मोदी

    देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया। सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा: पीएम मोदी

  • 9:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा

    अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी: पीएम मोदी

  • 9:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    करतारपुर कॉरिडोर का खुलना सुखद

    ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है: पीएम मोदी

  • 9:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रकाश पर्व की बधाई-पीएम मोदी

    आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं: पीएम मोदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement