भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करनेवाले हैं और अपने संबोधन में वे लॉकडाउन की रणनीति लोगों के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह सुझाव दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लड़ाई पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है और सब लोग इसमें एकसाथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संकेत मिल रहे हैं कि आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से कुछ राहतों के साथ बंद को दो और सप्ताह बढ़ाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री की ओर से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कुछ राहतों की घोषणा की भी संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में कहा था कि जीवन और आजीविका दोनों को बचाना अहम है। महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य पहले ही बंद को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9152 पहुंच गयी है।