श्रीनगर | पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद खलील बंद रविवार को क्षेत्रीय नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) में शामिल हो गए। बंद ने पीडीपी उम्मीदवार के रूप में तीन बार पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा का चुनाव जीता था। वह तत्कालीन पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री थे, यह सरकार बीते साल जून में गिर गई।
वह रविवार को यहां नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए। इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला व कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बंद ने दो दिन पहले पीडीपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में बंद ने कहा कि वह पीडीपी में मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से घुटन महसूस कर रहे थे क्योंकि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की सलाह की उपेक्षा की जा रही है।