Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार में जश्न का माहौल, लालू ने कहा धन्यवाद

बिहार में जश्न का माहौल, लालू ने कहा धन्यवाद

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की रविवार को जारी मतगणना में सत्ताधारी महागठबंधन के आगे निकलने के बाद इसमें शामिल जनता दल (युनाइटेड), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालयों में जश्न शुरू हो

India TV News Desk
Updated : November 08, 2015 14:16 IST
बिहार में जश्न का...
बिहार में जश्न का माहौल, लालू ने कहा धन्यवाद

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की रविवार को जारी मतगणना में सत्ताधारी महागठबंधन के आगे निकलने के बाद इसमें शामिल जनता दल (युनाइटेड), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया है। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं तथा आतिशबाजी कर रहे हैं। पटना के सात, सर्कुलर रोड स्थित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं।

 मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त के बाद महागठबंधन के नेता मायूस हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी महागठबंधन को बढ़त मिलने लगी। जद (यू) के एक नेता के अनुसार, पार्टी कार्यालय में 135 किलोग्राम लड्डू भेजने का ऑर्डर पहले ही बुक था। नीतीश कुमार के आवास के सामने जद (यू) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जद (यू) के नेता हुलास मांझी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की जीत है।

उधर, कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने माना कि कांग्रेस को बहुत वर्षो बाद जश्न मनाने का मौका मिला है। ऐसे में कोई भी अलग नहीं रहना चाहता। रुझान में मिली बढ़त के बाद राजद कार्यालय में भी आतिशबाजी हो रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दिया गया है।

 लालू ने बिहार के लोगों को दिया धन्यवाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राज्य के लोगों को बधाई दी है। लालू ने ट्वीट किया, "गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस जीत के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "बिहार के गरीब-गुरबों, उत्पीड़ितों, पिछड़े-दलितों ने देश की राजनीति को एक नया व सुखद मोड़ दिया है। जनता के इस अभूतपूर्व समर्थन को नमन करता हूं।"

 मोदी ने नीतीश को दी जीत की बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिए बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, "नीतीश के साथ टेलीफोन पर बात की। जीत पर उन्हें बधाई दी।" नीतीश ने भी ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री से अभी फोन पर बात हुई। उन्होंने बधाई दी।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement