पणजी: कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गोवा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें राज्य में समय बिताने के बजाए भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर ध्यान देना चाहिए। यहां जारी एक बयान में राज्य की प्रदेश इकाई ने कहा है कि पर्रिकर गोवा में महासंपर्क अभियान में हिस्सा लेने में व्यस्त हैं, वह भी ऐसे समय में जब 15 जुलाई से सीमा पर संघर्ष विराम का छह बार उल्लंघन हो चुका है।
कांग्रेस की गोवा इकाई के सचिव दुर्गादास कामत ने बयान में कहा, "हम चाहते हैं कि रक्षा मंत्री को राज्य में महासंपर्क अभियान के बजाए देश की सुरक्षा और जवानों की अधिक चिंता करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "हम पर्रिकर के इस व्यवहार की निंदा करते हैं।"
गौरतलब है कि महासंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का देशव्यापी अभियान है, जिसमें भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंच बना रही है। पर्रिकर शनिवार से इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।