Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गोवा कांग्रेस ने कहा- पर्रिकर सरकार का स्वत: ही अंत हो जाएगा

गोवा कांग्रेस ने कहा- पर्रिकर सरकार का स्वत: ही अंत हो जाएगा

चेल्लाकुमार ने कहा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार स्वत: ही खत्म हो रही है। सत्ता और धन के लालच में विचारधारा बेच देने और मतदाताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों ने सरकार बनाई।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 21, 2018 18:15 IST
गोवा के मुख्यमंत्री...- India TV Hindi
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

पणजी: कांग्रेस के गोवा प्रभारी ए चेल्लाकुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में पर्रिकर सरकार स्वत: ही खत्म हो रही है और कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी। हालांकि, उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि तटीय राज्य में कांग्रेस के कब सत्ता में आने की संभावना है।

चेल्लाकुमार ने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार स्वत: ही खत्म हो रही है। सत्ता और धन के लालच में विचारधारा बेच देने और मतदाताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों ने सरकार बनाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की विचारधारा और गोवावासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम गोवा में अगली सरकार बनाएंगे।’’

चेल्लाकुमार ने कहा, ‘‘अगली सरकार कब बनेगी, मैं इस बारे में समय सीमा नहीं बता सकता। विचारधारा को ध्यान में रखते हुए और लोगों के हित में हम सरकार बनाएंगे।’’

दूसरे विधायकों का समर्थन पाने के लिए अपनी पार्टी की रणनीति बताने से उन्होंने मना कर दिया। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement