पालघर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि पालघर लोकसभा सीट से दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे को उतारकर शिवसेना ने भाजपा के साथ विश्वासघात किया है। पालघर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 28 मई को होना है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि शिवसेना जानती थी कि भाजपा उपचुनाव के लिए पहले से ही वांगा के परिवार से किसी सदस्य को उतारने की योजना बना रही है। भाजपा के साथ वांगा के जुड़ाव की प्रशंसा करते हुए फडणवीस ने कहा कि दिवंगत नेता पार्टी की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते थे।
अपनी गठबंधन सहयोगी भाजपा को झटका देते हुए शिवसेना ने पालघर सीट से सांसद चिंतामन वांगा के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव के लिए उनके बेटे श्रीनिवास वांगा को उप चुनाव में मैदान में उतारा है। जिले में एक रैली में फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बताया था कि भाजपा उपचुनाव में चिंतामन वांगा के परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने की योजना बना रही है। पालघर के नालासोपारा इलाके में रविवार रात एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ने कहा,‘एक तरफ तो हमारी गठबंधन सहयोगी वांगा परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने के निर्णय का स्वागत करती है और दूसरी ओर षड्यंत्र रचती है।’
चिंतामन वांगा की पत्नी ने रविवार को भाजपा के खिलाफ चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार सामग्रियों पर उनके पति की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, फडणवीस ने कहा कि केवल भाजपा को ही दिवंगत नेता की तस्वीरों का इस्तेमाल करने का अधिकार है। भाजपा ने इस सीट से हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी में शामिल होने वाले राजेंद्र गावित को टिकट दिया है।