चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक अम्मा धड़े के नेता के. पलानीस्वामी ने आज कहा कि उन्हें सत्तारूढ़ दल में दो धड़ों के जल्द विलय होने की उम्मीद है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं इसे (विलय को) जल्द देखने की उम्मीद करता हूं।
उनकी यह टिप्पणी प्रतिद्वंद्वी ओ पन्नीरसेल्वम नीत पुरातची तलाईवी अम्मा धड़े के यह कहने के मद्देनजर आई है कि इसने विलय की वार्ता के बारे में अम्मा खेमे से कुछ नहीं सुना है।
दरअसल, विलय पर कुछ समय से विचार चल रहा है। पन्नीरसेल्वम ने पिछले हफ्ते कहा था कि प्रतिद्वंद्वी धड़ों के नेता एकीकरण पर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।
इसबीच, पलानीस्वामी के धड़े ने उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन की आज अनदेखी कर दी, जो पार्टी में अपनी स्थिति फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।