Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ साज़िश नहीं करता: फ़ारुक़ अबदुल्ला

पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ साज़िश नहीं करता: फ़ारुक़ अबदुल्ला

नैशलनल कांफ़्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ साज़िश नहीं करता.

Written by: India TV News Desk
Published : December 19, 2017 14:06 IST
Farooq-Abdullah
Farooq-Abdullah

नयी दिल्ली: नैशलनल कांफ़्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ साज़िश नहीं करता. डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ साज़िश करता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों पाकिस्तान गए थे. 

आपको बता दें हाल ही में डॉ.अबदुल्ला ने एक और विवादित बयान दिया था जिससे सियासी भूचाल आ गया था. चिनाब वैली के दौरे के दौरान उन्होंने पीओके पर भारत के दावे को लेकर विवादित बयान दिया था. फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमज़ोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का कब्जा होने देगा. इससे पहले अब्दुल्ला ने कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान का बता दिया था. 

अब्दुल्ला ने कहा था, “आज वे (भारत) दावा करते हैं कि ये भारत का हिस्सा है. तो इसे ले लीजिए. हम भी कहते हैं कि इसे ले लीजिए. हम भी देंखेंगे. वे कमजोर नहीं हैं और उन्होंने चूड़ियां नहीं पहन रखी है. उनके पास भी परणामु बम है. युद्ध के बारे में सोचने से पहले हमें इंसान की तरह रहने के बारे में सोचना चाहिए.” इससे पहले  फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध भी हो जाए तो भी पीओके पाकिस्तान के कब्जे में ही रहेगा.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement