Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत से मदद ले सकता है पाकिस्तान

राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत से मदद ले सकता है पाकिस्तान

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए मदद की पेशकश की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2018 15:48 IST
Pakistan can ask India for help to counter terrorism, says Rajnath Singh | Facebook
राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत से मदद ले सकता है पाकिस्तान | Facebook

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए मदद की पेशकश की है। राजनाथ ने कहा है कि यदि वह अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर पा रहा है तो भारत की मदद ले सकता है। वहीं, नक्सली हमलों की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी 90 जिलों में फैला नक्सलवाद अब 8-9 जिलों में सिमटकर रह गया है और आने वाले 5 साल में इसका खात्मा हो जाएगा।

चुनावी दौरे पर जयपुर आए सिंह ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में अमेरिका का सहयोग लेकर तालिबान के खिलाफ लड़ाई हो सकती है तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई क्यों नहीं हो सकती। पाकिस्तान को अगर लगता है कि वह अकेले अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकता तो अपने पड़ोसी देश भारत से भी वह सहयोग ले सकता है।’ 

कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित बयान पर सिंह ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी यह संदेश देना चाहता हूं। मुद्दा कश्मीर नहीं है। कश्मीर तो भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। मुद्दा है तो आतंकवाद और अगर आतंकवाद पर पाकिस्तान बात करना चाहता है तो बात हो सकती है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement