Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर: शाह

पीएम मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण पाक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर: शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है क्योंकि अब उसे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है।

Reported by: Bhasha
Published on: March 06, 2019 20:56 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI Amit Shah

निजामाबाद (तेलंगाना): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर हुआ है क्योंकि अब उसे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है। निजामाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पांच लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्व की संप्रग सरकार में भारतीय सैनिकों के सिर काटे गए लेकिन इस तरह के बर्बर कृत्य का कोई जवाब नहीं दिया गया। 

अमित शाह ने कहा कि उरी आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ जवाब दिया। अमित शाह कहा कि इसी तरह पुलवामा की घटना के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किये। भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे वायु सैनिकों ने तीन आतंकी कैंपों पर हवाई हमले किये और उन्हें तबाह कर दिया।’’ 

अमित शाह ने कहा, ‘‘आज पाकिस्तान को पहली बार अहसास हुआ है कि आतंकवाद काम नहीं करेगा...वे गिरफ्तारी करने और (आतंकवाद) इसे रोकने को मजबूर हैं...हमारे नेता नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ऐसा हुआ है।’’ अमित शाह ने कहा कि मोदी ने रक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। एक गोली उधर से आयी तो इधर से गोले से जवाब दिया जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। 

अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती, तेदेपा सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं को शर्मसार होना चाहिए कि वे जवानों के शौर्य पर सवाल कर रहे हैं और (हवाई हमले के) सबूत मांग रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement