नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट का देश की अर्थव्यवस्था पर गहराते असर को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए राहत उपायों की घोषणा पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का पहला बयान आया है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर ट्विट कर आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है और लोन की ईएमआई पर छूट देने पर अपनी नाखुशी व्यक्त की है।
पी चिदंबरम ने अपने ट्विट में लिखा है कि मैं रेपो रेट में कटौती और अधिक तरलता प्रदान करने के आरबीआई के फैसले का स्वागत करता हूं। हालांकि, ईएमआई तिथियों को स्थगित करने की आरबीआई की दिशा अस्पष्ट और आधी-अधूरी है। मैंने मांग की थी कि सभी ईएमआई देय तिथियों को ऑटोमैटिक रूप से अगले तीन महीने के लिए स्थगित कर देना चाहिए।
पी चिदंबरम ने अपने ट्विट में कहा कि मैंने सरकार को सुझाव दिया था कि 30 जून तक सभी तरह की ईएमआई के भुगतान को 30 जून, 2020 तक भुगतान करने के लिए स्थगित की जानी चाहिए। आरबीआई के आज के फैसले से कर्जदार अब राहत पाने के लिए बैंकों के ऊपर निर्भर हैं और वह निराश भी होंगे।