Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी

पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी

चिदंबरम का जन्मदिन 16 सितंबर को था। अपने ट्वीट में चिदंबरम ने कहा कि मोदी की इच्छा के अनुसार वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह मोदी सरकार की जांच एजेंसियां हैं, जो उन्हें ऐसा करने से रोक रही हैं।

Reported by: IANS
Updated : September 25, 2019 7:33 IST
पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी
पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी

चेन्नई: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने पर आश्चर्य और खुशी का इजहार किया। अपने ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में चिदंबरम ने कहा कि वे मोदी से तमिल में जन्मदिन की शुभकामनाएं हासिल कर आश्चर्यचकित और खुश हैं।

Related Stories

तमिलनाडु के शिवगंगा में चिदंबरम के पते पर भेजे गए पत्र में मोदी ने तमिल में कहा, "मैं आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सर्वशक्तिमान आपको अच्छी सेहत और खुशियां दें और आपको आशीर्वाद भी दे, ताकि आप लोगों की सेवा कर सकें।"

पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी

Image Source : TWITTER
पीएम मोदी के इस कदम से आश्चर्यचकित रह गए चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री ने जताई खुशी

चिदंबरम का जन्मदिन 16 सितंबर को था। अपने ट्वीट में चिदंबरम ने कहा कि मोदी की इच्छा के अनुसार वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह मोदी सरकार की जांच एजेंसियां हैं, जो उन्हें ऐसा करने से रोक रही हैं।

चिदंबरम ने आगे कहा, "वर्तमान यातना समाप्त होने के बाद मैं मोदी के इच्छानुसार लोगों की सेवा करने को उत्सुक हूं।" चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद में हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement