नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाते हुए कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा लोकसभा में छपरा मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में तरबेज नामक युवक की मॉब लिंचिंग का मु्द्दा भी उठाया। ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इस लेकर निर्देश जारी कर चुका है लेकिन सरकार अबतक मॉब लिंचिंग पर कानून क्यों नहीं बना रही है। उन्होंने मॉब लिचिंग पर जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की।
आपको बता दें कि बिहार के छपरा में पशु चोरी के आरोप में भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। बनियापुर इलाके में शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने पशु चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर जान ले ली। वहीं, बुरी तरह हुई पिटाई से 2 की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बगैर कोई पुख्ता जानकारी जुटाए इन तीनों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे इनकी मौत हो गई।