Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NRC लागू हुआ तो छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा लोग साबित नहीं कर पाएंगे नागरिकता: भूपेश बघेल

NRC लागू हुआ तो छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा लोग साबित नहीं कर पाएंगे नागरिकता: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि देश में NRC लागू हुआ तो छत्तीसगढ़ की आधे से अधिक जनता अपनी नागरिकता प्रमाणित नहीं कर पाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 21, 2019 12:50 IST
Bhupesh Baghel, Bhupesh Baghel NRC, Bhupesh Baghel CAA, Bhupesh Baghel Chhattisgarh
Over 50% in Chhattisgarh won't be able to prove citizenship, says Bhupesh Baghel | PTI File

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि देश में NRC लागू हुआ तो छत्तीसगढ़ की आधे से अधिक जनता अपनी नागरिकता प्रमाणित नहीं कर पाएगी। बघेल ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह महत्मा गांधी ने वर्ष 1906 में अफ्रीका में अंग्रेजों के कानून का विरोध किया था, ठीक उसी तरह वह भी NRC का विरोध कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या NRC लागू होने के बाद देश की जनता को नोटबंदी की तरह कतार में खड़े होकर अपनी नागरिकता साबित करनी होगी, तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बिल्कुल सही बात है कि हमें प्रमाणित करना पड़ेगा कि हम भारतीय हैं और यदि कोई भारतीय किसी कारण से यह प्रमााणित नहीं कर पाया तो उसे किस प्रकार से रखा जाएगा?’

बघेल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख लोग हैं और उनमें से आधे से अधिक लोग अपनी नागरिकता प्रमाणित नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके पास जमीन का रिकॉर्ड नहीं है और कई लोगों के पास जमीन ही नहीं है। उनके पूर्वज पढ़े लिखे नहीं हैं। उनमें से कई दूसरे गांवों या राज्यों में चले गए हैं। वे 50-100 साल का रिकार्ड कहां से लाएंगे। यह अनावश्यक बोझ है। यदि घुसपैठिए इस देश में हैं, तो उन्हें पकड़ने के लिए बहुत एजेंसियां हैं। उन्हें पकड़ें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें लेकिन इस तरह वे (BJP) आम जनता को कैसे परेशान करेंगे।’ 

CM ने कहा कि यह उसी प्रकार का कानून है जैसे अंग्रेजों ने दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 1906 में लागू किया था जिसका महात्मा गांधी ने विरोध किया था और कहा था कि वह रजिस्टर में दस्तखत नहीं करेंगे और न ही उंगलियों के निशान देंगे। बघेल ने कहा, ‘मैं वही बात दोहरा रहा हूं। आप गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और बार-बार गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि वह देश में NRC लागू करेंगे। मैंने घोषणा की है कि मैं पहला आदमी होऊंगा जो उस रजिस्टर में दस्तखत नहीं करेगा, सरकार चाहे कुछ भी कर ले।’ इससे पहले बघेल ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कई बार NDA सरकार की आलोचना की है। बघेल ने इस कानून को संविधान के खिलाफ बताया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement