नई दिल्ली: कांग्रेस की अगुवाई में संसद भवन के पुस्तकालय कक्ष में हुई विपक्ष की बैठक में गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले गांधी का नाम विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर भी सामने आया था लेकिन राजग की ओर से दलित उम्मीदवार उतारे जाने के बाद विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी थी। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत
गोपालकृष्ण गांधी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते हैं। विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सपा की ओर से नरेश अग्रवाल, बसपा की ओर से सतीश मिश्रा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, जदयू की ओर से शरद यादव मौजूद थे। बैठक में द्रमुक तथा अन्य विपक्षी दलों के नेता भी उपस्थित थे।
पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक राजग की ओर से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल अगले माह खत्म हो रहा है। उपराष्ट्रपति का चुनाव जो निर्वाचक मंडल करता है उसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...