Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ऑपरेशन ब्लू स्टार ‘‘शरारतपूर्ण भयंकर भूल’’ थी: सुब्रमण्यम स्वामी

ऑपरेशन ब्लू स्टार ‘‘शरारतपूर्ण भयंकर भूल’’ थी: सुब्रमण्यम स्वामी

ऑपरेशन ब्लू स्टार जून 1984 में हुआ था और यह स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाया गया था। उस समय कांग्रेस सत्ता में थी...

Reported by: Bhasha
Published on: April 30, 2018 7:29 IST
subramanian swamy- India TV Hindi
subramanian swamy

अमृतसर: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भारतीय सेना का 1984 का ऑपरेशन ब्लूस्टार ‘‘शरारतपूर्ण भयंकर भूल’’ थी। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ऑपरेशन ब्लूस्टार शरारतपूर्ण भयंकर भूल थी और यह नहीं होनी चाहिए थी... ।’’

ऑपरेशन ब्लू स्टार जून 1984 में हुआ था और यह स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाया गया था। उस समय कांग्रेस सत्ता में थी।

स्वामी ने नवंबर 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘‘नरसंहार’’ बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर में सामुदायिक रसोई में खाने के सामान की खरीद पर लगने वाला उत्पाद एवं सेवा कर (GST) तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की कई घटनाएं होने के बारे में स्वामी ने कहा, ‘‘मृत्युदंड पर्याप्त नहीं है... बलात्कारियों की सर्जरी (बंध्याकरण) होनी चाहिए, जिससे वे भविष्य में ऐसे घृणित अपराध के बारे में सोच भी नहीं सकें।’’

उन्होंने जोर दिया कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा जा रहा है और देश के लोग सरकार की इस कार्रवाई से खुश हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement