Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पश्चिम बंगाल: एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, अमित शाह ने ट्वीट कर ममता पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल: एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, अमित शाह ने ट्वीट कर ममता पर साधा निशाना

भाजपा की जिला अध्यक्ष (उत्तर) गौरी शंकर घोष ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों के दौरान से हाजरा को तृणमूल के गुंडों से धमकियां मिल रही थीं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 03, 2018 23:32 IST
चित्र का इस्तेमाल...
चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

कोलकाता: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक तालाब से 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद भाजपा एवं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है। भाजपा का दावा है कि मृतक पार्टी का कार्यकर्ता था। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि धोरमो हाजरा रविवार से लापता थे। उनका शव कल जिले के तालदंगा इलाका स्थित उनके गांव के निकट एक तालाब से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

हालिया ग्रामीण चुनावों के दौरान पुरुलिया में हुए विवादों में कथित रूप से भाजपा से संबद्ध तीन लोगों की मौत के तुरंत बाद मुर्शिदाबाद मौतकांड से राजनीतिक आरोप - प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हाजरा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रही है । हालांकि , ममता बनर्जी नीत पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि उन्होंने मुकुल रॉय के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और घटना को लेकर उनसे शिकायत की। बसु फिलहाल दिल्ली में हैं। बसु ने कहा , ‘‘ हमने राजनाथजी को घटना के बारे में सूचित किया है। यह शर्मनाक है कि तृणमूल राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के नाश की अपनी नीति शुरू की है। ’’ 

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ साल से तृणमूल हाजरा के परिवार के सदस्यों को निशाना बना रही थी और कुछ दिन पहले एक झूठे मामले में उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी घटना की निंदा की है।  शाह ने एक ट्वीट में कहा , ‘‘ तृणमूल कांग्रेस ने मानवता को एक बार फिर शर्मशार कर दिया। एक और भाजपा कार्यकर्ता की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। ममता के शासन में पश्चिम बंगाल हिंसा और बर्बरता की स्थली बन गई है। पूरी भाजपा दुख की इस घड़ी में धोरमो हाजरा के परिवार के साथ खड़ी है। मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ’’ 

भाजपा की जिला अध्यक्ष (उत्तर) गौरी शंकर घोष ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों के दौरान से हाजरा को तृणमूल के गुंडों से धमकियां मिल रही थीं। हालांकि तृणमूल ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। तृणमूल ने एक बयान में कहा , ‘‘ अमित शाह , दिलीप घोष और बाबुल सुप्रियो नये भारत के न्यायाधीश , जूरी और सजा देने वाले बन गये हैं। वे बंगाल , अपने कार्यकर्ताओं की मौत के बारे में शर्मनाक तरीके से ना सिर्फ झूठ फैला रहे हैं बल्कि किसी भी जांच से पहले वे झूठ गढ़ने में लग जाते हैं। वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार नहीं करते ? अब इसे साबित करें या अवमानना का सामना करें। ’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement