Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP नेता दिलीप घोष बोले- जेल जाए बिना कोई नेता नहीं बन सकता

BJP नेता दिलीप घोष बोले- जेल जाए बिना कोई नेता नहीं बन सकता

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि कोई व्यक्ति तब तक नेता नहीं बनता जबतक कि वह जेल नहीं जाता।

Reported by: Bhasha
Published on: January 30, 2020 23:13 IST
Dilip Ghosh- India TV Hindi
Dilip Ghosh

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि कोई व्यक्ति तब तक नेता नहीं बनता जबतक कि वह जेल नहीं जाता। घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ‘सक्रिय’ होने की अपील की और कहा कि घर बैठने से कोई अच्छा राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बनता।

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘सिर्फ घर पर बैठकर अच्छा नेता बनने की उम्मीद न करें। आप सभी को काम करना होगा। आपको सक्रिय होना पड़ेगा ताकि पुलिस आपको गिरफ्तार करने पर मजबूर हो जाए। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की धमकियों से डरे नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेल जाए बिना आप अच्छे नेता नहीं बन सकते।’’

घोष के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी का नेता होने के नाते उन्हें इस तरह का बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए। इस महीने की शुरुआत में भी घोष ने एक यह कह कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को भाजपा शासित राज्यों में कुत्तों की तरह गोली मारी गई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement