Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. व्यापमं: मैं एक मंत्री हूं, इसके बावजूद भयभीत हूं: उमा भारती

व्यापमं: मैं एक मंत्री हूं, इसके बावजूद भयभीत हूं: उमा भारती

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में हुई मौतों की संख्या से वह भयभीत हैं। जल संसाधन मंत्री उमा ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा,

IANS
Updated : July 07, 2015 9:16 IST
व्यापमं घोटाले में...
व्यापमं घोटाले में हुई मौतों के बाद भयभीत है उमा भारती

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में हुई मौतों की संख्या से वह भयभीत हैं। जल संसाधन मंत्री उमा ने एक अंग्रेजी दैनिक से कहा, "मध्य प्रदेश में हुई मौतों के कारण भय का माहौल है। मैं खुद से जुड़े लोगों के जीवन को लेकर भयभीत हूं। मैं एक मंत्री हूं, इसके बावजूद मैं भयभीत हूं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने डर को बताऊंगी।"

उमा ने यह भी कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाए जाने की बात कही थी।

उमा ने कहा, "एक आरोपी के बयान के अनुसार प्राथमिकी में मेरा भी नाम दिया गया था। यह अनुचित है। मेरा नाम इस मामले में घसीटे जाने से मैं चकित थी। मैंने सबसे पहले इसकी जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा था।"

व्यापमं घोटाले में एक आरोपी लीलाधर पचौरी के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास के सर्वेट्स क्वार्टर में ठहरने के बाद से उमा भारती को इस मामले में आरोपी बनाया गया।

उमा भारती ने हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज का समर्थन भी किया है। शिवराज पर विपक्षी पार्टियां पद छोड़ने के लिए दबाव बना रही हैं।

उमा ने कहा, "मैं शिवराज के साथ हूं। वह बेहद संवेदनशील इंसान हैं और मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं। वह निश्चित तौर पर इन मौतों को लेकर काफी परेशान होंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement