'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामला: केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द
'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामला: केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश को मंजूरी देते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब दिल्ली में इन 20 सीटों पर उपचुनाव होंगे...
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश को मंजूरी देते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब दिल्ली में इन 20 सीटों पर उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग द्वारा 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश के बाद राजनीति सरगर्मी बढ़ गई थी। आम आदमी पार्टी जहां चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठा रही थी वहीं बीजेपी और अन्य विपक्षी दल केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गए थे। आम आदमी पार्टी के बीस विधायकों पर ऑफिस ऑफ प्रोफिट का आरोप है। चुनाव आयोग्य ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेजी थी।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब दिल्ली में इन 20 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
Jan 21, 20183:35 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश को मंजूरी देते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया है।
Jan 19, 20187:11 PM (IST)
Jan 19, 20186:56 PM (IST)
हाईकोर्ट ने AAP विधायकों से कहा, हम फौरी तौर पर कोई राहत नहीं दे सकते।
Jan 19, 20186:54 PM (IST)
दिल्ली हाई कोर्ट से आप विधायकों को राहत नहीं। सोमवार को होगी मामले की सुनवाई।
Jan 19, 20186:42 PM (IST)
AAP विधायकों ने हाई कोर्ट से की अपील, मामले की सुनवाई कल की जाए। कोर्ट ने कहा, सुनवाई आज ही होगी।
Jan 19, 20186:37 PM (IST)
AAP विधायकों पर EC की सिफारिश राष्ट्रपति को मिली। अपने फैसले के बारे में गृहमंत्री को बताएंगे राष्ट्रपति।
Jan 19, 20186:32 PM (IST)
चुनाव आयोग के वकील ने कहा, फैसले की जानकारी देना संभव नहीं।
Jan 19, 20186:32 PM (IST)
दिल्ली हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी विधायकों के मामले पर सुनवाई फिर शुरू।
Jan 19, 20186:21 PM (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से 10 मिनट में फैसला बताने को कहा, 10 मिनट बाद फिर होगी सुनवाई
Jan 19, 20186:18 PM (IST)
केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, AAP विधायकों को नहीं मिली राहत
Jan 19, 20186:15 PM (IST)
केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, यह नैतिकता का तकाजा है: विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी
Jan 19, 20186:14 PM (IST)
यह फैसला देरी से आया लेकिन दुरुस्त फैसला है: विजेंद्र गुप्ता
Jan 19, 20186:10 PM (IST)
केजरीवाल को यह सलाह दी गई थी कि जो काम कर रहे हैं वह सही नहीं है, देश के अन्य राज्यों के कानून के बारे में बताया गया, फैसला लेते समय मैं वहां पर था: कपिल मिश्रा
Jan 19, 20186:07 PM (IST)
यह मुख्यमंत्री के अहंकार का मामला है, असुरक्षा का मामला है: योगेंद्र यादव
Jan 19, 20186:06 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के विधायकों की नियुक्ति असंवैधानिक थी, यह कानून के उल्लंघन का मामला है, मूर्खता का मामला है: योगेंद्र यादव
Jan 19, 20186:02 PM (IST)
आम आदमी पार्टी की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, आप के स्टैंड पर अदालत ने उठाए सवाल, आप विधायकों को लगाई फटकार
Jan 19, 20185:43 PM (IST)
Jan 19, 20185:22 PM (IST)
Jan 19, 20185:22 PM (IST)
'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' से शुरू हुई पार्टी 'आई एम करप्शन' तक पहुंची- संबित पात्रा
Jan 19, 20185:19 PM (IST)
अचल कुमार ज्योति रिटायर होने से पहले इस मामले में जबरन अपना जजमेंट देना चाह रहे हैं: सौरभ भारद्वाज
Jan 19, 20185:18 PM (IST)
Jan 19, 20185:17 PM (IST)
AAP के किसी भी विधायक के पास सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं है। उनके पास कोई ऐसा अकाउंट भी नहीं है, जिसमें एक रुपये की भी तनख्वाह मिली है: सौरभ भारद्वाज
Jan 19, 20185:17 PM (IST)
चुनाव आयोग को चीफ सेक्रेट्री ने लिखित रूप से दिया है कि इनपर कितना खर्च हुआ है-अजय माकन, कांग्रेस
Jan 19, 20185:16 PM (IST)
आम आदमी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए लेकिन अकड़ दिखा रहे हैं-अजय माकन, कांग्रेस
Jan 19, 20185:16 PM (IST)
बगैर सुनवाई के बगैर एकतरफा फैसला लिया गया-संजय सिंह, AAP
Jan 19, 20185:15 PM (IST)
लाभ हुआ ही नहीं फिर लाभ के पद का कोई मामला नहीं बनता: सौरभ भारद्वाज
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन