Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ओडिशा सरकार ने जारी की मंत्रियों की पूरी लिस्ट, जानें किसे कौनसा विभाग मिला

ओडिशा सरकार ने जारी की मंत्रियों की पूरी लिस्ट, जानें किसे कौनसा विभाग मिला

ओडिशा सरकार ने बुधवार को अपने मंत्रियों की पूरी लिस्ट और उनका पोर्टफोलियो जारी किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 29, 2019 16:38 IST
Naveen Patnaik
Naveen Patnaik

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने बुधवार को अपने मंत्रियों की पूरी लिस्ट और उनका पोर्टफोलियो जारी किया है। राज्य सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के साथ नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) व राज्य मंत्री और उनके विभागों की सूची जारी की है।

नवीन पटनायक ने लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। पटनायक को राज्यपाल गणेशी लाल ने यहां इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीजद के नवनिर्वाचित 20 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली जिनमें 11 कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवीट पटनायक से बात की और उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की बधाई दी। राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति ने राज्य के विकास के लिए उन्हें (पटनायक)और उनकी समूची टीम को शुभकामनाएं दीं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटनायक के शपथ लेने के कुछ ही देर बाद उन्हें बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ नवीन पटनायक जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई । लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं । ओडिशा की प्रगति के लिए मैं केंद्र की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं। ’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement