Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ओडिशा के राज्यपाल ने नवीन पटनायक को सरकार गठन के लिये आमंत्रित किया

ओडिशा के राज्यपाल ने नवीन पटनायक को सरकार गठन के लिये आमंत्रित किया

रिकॉर्ड लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नवीन पटनायक ने बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था। बीजद ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 146 में से 112 सीटें जीतीं।

Reported by: Bhasha
Published : May 26, 2019 18:48 IST
naveen
Image Source : PTI ओड़िशा के राज्यपाल से मिले नवीन पटनायक

भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने रविवार को बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया। बीजद को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है। 

रिकॉर्ड लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नवीन पटनायक ने बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था। बीजद ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 146 में से 112 सीटें जीतीं।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, "राज्यपाल ने इस बात की संतुष्टि हो जाने के बाद कि बीजद के पास बहुमत है, नवीन पटनायक को नयी सरकार के गठन के लिये आमंत्रित किया।" 

बीजद के सूत्रों ने कहा कि इससे पहले, नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान पटनायक को विधायक दल का नेता चुना। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 29 मई को यहां एक्जिबिशन ग्राउंड में होगा। विधानसभा चुनाव के साथ हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजद को राज्य की कुल 21 में से 12 सीटों जीत मिलीं। 

सिक्किम के सीएम बनेंगे पीएस गोले

गंगटोक। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष पीएस गोले के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह तमांग सोमवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल गंगा प्रसाद पलजोर स्टेडियम में सोमवार सुबह 10 बजे 51 वर्षीय गोले को शपथ दिलाएंगे। 

गोले के साथ कुछ मंत्री के भी शपथ ले सकते हैं। गोले को शनिवार रात एसकेएम विधायक दल का नेता चुना गया था। गोले और उनकी पार्टी के 17 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था।

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail