नई दिल्ली: बांग्ला अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में ममता बनर्जी द्वारा जय श्री राम बोले बोलने पर गुस्सा करने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग भी ममता बनर्जी का विरोध करते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि ममका दीदी आखिर मुख्यमंत्री हैं लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए।
रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि ममता बनर्जी एक बार 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर प्रदर्शनकारियों पर क्यों नाराज हुईं तो नुसरत जहां ने कहा: 'भगवान का नाम लेना कोई गुनाह वैसे है नहीं, पर भगवान का नाम अगर कोई पॉलिटिकली इनवॉल्वड करके लेता है, और इस इंटेन्शन से लेता है कि आप किसी को थोड़ा परेशान करोगे, तो वो गलत है। मैं बहुत न्यूट्रल ग्राउंड से आज ये बात बोल रही हूं।'
'अगर मैं रोज सुबह अल्लाहू-अकबर, अल्लाहू-अकबर करती रहूं और उसको पॉलिटिकल स्याही का रूप देकर करती रहूं, तो लोगों को पसंद नहीं आएगी। एक दिन आप भी चिड़चिड़े हो जाएंगे और चिल्लाएंगे मुझ पर। ममता दीदी आखिर मुख्यमंत्री हैं, लोग उनका सम्मान करें।'
रजत शर्मा ने जब कहा, मुख्यमंत्री ने तो प्रदर्शनकारियों को जेल तक भेजने की धमकी दी, नुसरत जहां ने जवाब दिया: 'किसी को जेल नहीं भेजा गया। दीदी तो फाइटिंग स्पिरिट (fighting spirit) से हमेशा आगे जाती हैं। बात Portrayal (चित्रण) को लेकर हो रही है। अगर Portrayal हो गया कि जय श्रीराम हमारे अपोजीशन का नारा है, ये नारा चिढ़ाने के लिए बोलोगे तो अलग बात है। आप भगवान का नाम लो, 'जय श्री राम' या 'मां काली' बोलो, पर आप इसे सियासी रूप नहीं दे सकते।'