Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटे

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटे

रायपुर: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटाने का फैसला लिया है। अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। एनएसजी कमांडो हटाने पर विचार की

IANS
Updated : May 21, 2015 21:21 IST
छत्तीसगढ़ :...
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटे

रायपुर: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटाने का फैसला लिया है। अब उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। एनएसजी कमांडो हटाने पर विचार की खबर फरवरी में ही आई थी, जिसका राज्य सरकार ने जमकर विरोध किया था।

नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण मुख्यमंत्री को एनएसजी सुरक्षा दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सुरक्षा से एनएसजी ब्लैक कमांडो हटाने का फैसला ले लिया है। कहा गया है कि डॉ. रमन सिंह को जेड प्लस की सुरक्षा मिलती रहेगी।

डॉ. सिंह को वर्ष 2012 में एनएसजी कमांडो का सुरक्षा घेरा मुहैया कराया गया था। एनएसजी कमांडो के तीन से पांच ग्रुप उनकी सुरक्षा में तैनात रहते थे।

राज्य के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से एनएसजी कमांडो हटाया जाना बेहद आश्चर्यजनक है। मुख्यमंत्री सचिवालय उनकी सुरक्षा हटाए जाने से चिंतित है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail