Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शिवराज सिंह चौहान बोले- पहले मोदी और शाह को नेता मानता था, अब उनकी पूजा करता हूं

शिवराज सिंह चौहान बोले- पहले मोदी और शाह को नेता मानता था, अब उनकी पूजा करता हूं

शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के फैसले को पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम करार दिया है और कहा है कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 12, 2019 16:14 IST
shivraj singh chouhan
shivraj singh chouhan

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के फैसले को पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम करार दिया है और कहा है कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं।

चौहान ने रविवार को पहले प्रधानमंत्री पं. नेहरू को अपराधी करार दिया था, अब उस बयान पर सोमवार को चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सफाई दी और कहा, 'जो कहा था वह तथ्यों पर आधारित था। पूरी जिम्मेदारी से कहा था, जम्मू-कश्मीर पर पं नेहरू द्वारा जो गलती की गई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुधारा है।'

चौहान ने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का ऐतिहासिक काम किया है, नेहरू जी की गलती को सुधारा है। पहले मोदी जी और अमित शाह को अपना नेता मानता था, श्रद्धा की दृष्टि से देखता था, लेकिन इस कदम के कारण उनकी पूजा करता हूं।"

वहीं, कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "आखिरकार कांग्रेस ने फिर सोनिया गांधी को अध्यक्ष बना दिया, अब कांग्रेस कहां जाएगी। इस मामले में राहुल गांधी की सोच की तारीफ करता हूं कि उन्होंने कहा, कि गैर गांधी लाओ, अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं किया।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail