नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के नेतृत्व में वहां से आए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज कहा कि राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी भेंट संतोषजक नहीं रही। प्रतिनिधिमंडल संसद परिसर में प्रधानमंत्री से मिला और रेल कोच फैक्ट्री, राज्य के लिए खाद्यान्न आवंटन बढ़ाने, मानसून से राज्य में हुए नुकसान के मद्देनजर राहत पैकेज समेत विभिन्न मुद्दों पर उसने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
विजयन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम महसूस करते हैं कि केरल से जुड़े मुद्दों पर प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं थी।’’ प्रतिनिधिमंडल में शामिल विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने भी निराशा प्रकट की और कहा कि प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से कोई अनुकूल जवाब पाने में विफल रहा।
विजयन ने कहा, ‘‘यहां पहुंचने से पहले पलक्कड़ में कोच फैक्ट्री की हमारी आस जिंदा थी। लेकिन अब यह स्पष्ट है कि केंद्र की ऐसी कोई योजना नहीं है। हमने प्रधानमंत्री को ऐसी परियोजना की जरुरत समझाई।’’
विजयन को इससे पहले मोदी से मिलने के लिए लगातार चार बार कथित रुप से समय नहीं दिया गया था।