Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्य प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पैराशूट वालों को चुनावों में टिकट नहीं मिलेगा

मध्य प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पैराशूट वालों को चुनावों में टिकट नहीं मिलेगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक तौर पर शुरुआत कर दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 17, 2018 21:51 IST
No tickets for Parachute Candidates in Madhya Pradesh elections, says Rahul Gandhi in Bhopal | PTI
No tickets for Parachute Candidates in Madhya Pradesh elections, says Rahul Gandhi in Bhopal | PTI

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक तौर पर शुरुआत कर दी। इस मौके पर राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी विधानसभा चुनावों में जमीन से जुड़े एवं जीतने में सक्षम लोगों को ही टिकट देगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को विधानसभा का टिकट देगी। अपने संबोधन के दौरान राहुल ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों को जवाब देते हुए कहा, ‘जो पहले (कांग्रेस में) टिकट बांटने का सिस्टम था, वह इस बार नहीं होगा। किसी (नेता) का बेटा नहीं लड़ेगा। जो कांग्रेस पार्टी की लड़ाई लड़ता है, जो जमीनी कार्यकर्ता है, उसी को टिकट मिलेगा। जो जीतने वाला कार्यकर्ता है, जो जीतने वाला आदमी है, उसी को टिकट मिलेगा।’ राहुल ने कहा कि किसी अन्य पार्टी से कांग्रेस में आए कार्यकर्ता को भी टिकट नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘जो पैराशूट से टपकेगा, वह खुशी से पार्टी में आ सकता है। मगर उसके लिए टिकट नहीं टपकेगा। उसे पहले पार्टी के लिए लड़ाई लड़नी होगी, फिर उसके लिए टिकट की बात होगी।’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं और वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट देकर विधानसभा में भेजा जाए। राहुल ने कहा कि जब तक महिलाओं के पास सत्ता नहीं होगी तब तक उनकी रक्षा नहीं की जा सकती। राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए इस बार टिकट देने से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष से पूछा जाएगा। 

राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश किसान आत्महत्या, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर एक पर है, मगर शिवराज घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हैं। जिस तरह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को रन मशीन कहा जाता था, ठीक उसी तरह शिवराज घोषणा मशीन बन गए हैं। अब तक 21,000 घोषणाएं कर चुके हैं।’ व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘व्यापम ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया। इस घोटाले से जुड़े 50 लोगों की हत्या हुई, ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ। फिर घोटालों का सिलसिला चल पड़ा। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाले के आरोपियों को हम विजय माल्या की तरह भागने नहीं देंगे।’

वहीं, मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी इस सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है और इससे काले धन को सफेद धन में बदला गया है। राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अपने को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री ने राफेल विमान खरीदने का ठेका अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया है। यह विमान 700 करोड़ रुपये का है, लेकिन इसे 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वह भी अनिल अंबानी से। सरकार की कंपनी भारत एरेनॉटिक लिमिटेड से छीनकर ठेका अंबानी को दिया गया।’

राहुल गांधी का रोड शो, दिग्विजय सिंह की गैरमौजूदगी से उठे कई सवाल:

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement