Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नीतीश को लालू का जवाब, कहा तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं

नीतीश को लालू का जवाब, कहा तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं

जेडीयू की बैठक में नीतीश ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का संदेश दिया। नीतीश ने कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि तेजस्वी के भविष्य पर आरजेडी ही फैसला कर

Edited by: Sailesh Chandra @chandra_sailesh
Published : July 12, 2017 11:41 IST
lalu-nitish
lalu-nitish

नई दिल्ली: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने और केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा कसने के बाद जेडीयू ने आरजेडी को तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर 4 दिनों के अंदर फैसला लेने को कहने पर लालू यादव ने तीखा हमला किया। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको भाजपा सपने दिखा रही है। वहीं तेजस्वी यादव के पद छोड़ने पर लालू ने कहा कि पद छोड़ने का सवाल नहीं उठता। उस समय तेजस्वी नाबालिग थे। हम हर चीज का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

बता दें कि मंगलवार को जेडीयू बैठक के बाद पार्टी के सीनियर लीडर रमई राम ने कहा था कि तेजस्वी के मसले पर आरजेडी को फैसला लेने के लिए 4 दिन का वक्त दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की बैठक में नीतीश ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का संदेश दिया। नीतीश ने कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि तेजस्वी के भविष्य पर आरजेडी ही फैसला करे। जेडीयू ने कहा है कि आरोपों पर तेजस्वी यादव को जनता के सामने जवाब देना चाहिए।

आपको बता दें कि आरजेडी की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समर्थन देने की बात कही थी। साथ ही बैठक में यह भी फैसला हुआ कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आरजेडी और जेडीयू के रूख में काफी अंतर है। इस अंतर के चलते दोनों में टकराव की स्थित पैदा हो सकती है। वैसे बैठक के बाद नीतीश की तरफ से कोई बयान नहीं आया।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement