नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के भय से सदन की कार्रवाई स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जबकि संसद ने एहतियात के तौर पर केवल आगंतुकों के पास निरस्त किए थे। संसद के निचले सदन को स्थगित करने के किसी कदम के बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष ने "नहीं" कहकर साफ मना किया। इस मामले में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कोई टिप्पणी नहीं की।
गुरुवार को आई नई र्पिोटों के बाद देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 70 पार कर गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक मसौदा तैयार किया है जिसमें घर में ही अलग रहने और जनता द्वारा मास्क के उपयोग करने जैसे दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने कहा है, "ऐसे लोग जो घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें अच्छे हवादार कमरे में रहना चाहिए और कमरे से जुड़े या ऐसे बाथरूम को इस्तेमाल करना चाहिए, जिसका उपयोग कोई और न कर रहा हो। "
आगे कहा गया है, "यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य का उसी कमरे में रहना जरूरी हो तो उसे मरीज से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहना चाहिए।"
सरकार ने ये भी सलाह दी है कि वायरस संक्रमित मरीज को बुजुर्ग, गर्भवती महिला और बच्चों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से इनमें संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है।