Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी दिन में ख्वाब देख रहे हैं, 2024 तक पीएम पद खाली नहीं: शाहनवाज

राहुल गांधी दिन में ख्वाब देख रहे हैं, 2024 तक पीएम पद खाली नहीं: शाहनवाज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आज दिवास्वप्न करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के लिये 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 09, 2018 20:03 IST
Rahul Gandhi and shahnawaj hussain
Rahul Gandhi and shahnawaj hussain

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आज दिवास्वप्न करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के लिये 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले आम चुनाव के बाद फिर से इस पद पर काबिज होंगे। हुसैन ने कहा, ‘‘अब राहुलजी कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिये तैयार हैं -- वह दिन में सपना देख रहे हैं और हसीन ख्वाब के लिये उन्हें बधाई। लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिये 2024 तक कोई रिक्ति नहीं है।’’ 

हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देशवासियों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिये चुना और 2019 के चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी देश के काफी मजबूत प्रधानमंत्री बनेंगे -- कांग्रेस के नेता भी इसे जानते हैं।’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद उनकी पार्टी 13 राज्यों में चुनाव हार गई। उनके पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस को पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक छठा राज्य होगा जहां उनकी पार्टी को हार मिलेगी। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में हार के बाद कांग्रेस के भीतर किसी भी तरह की बगावत को रोकने और कोई उनके नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाए इस बात को सुनिश्चित करने के लिये राहुल ने सुनियोजित तरीके से यह कहना शुरू कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर रही है , हालांकि कुछ उपचुनावों के नतीजे इसका अपवाद हैं।’’ हुसैन कर्नाटक के हैदराबाद - कर्नाटक क्षेत्र के बीदर और कलबुर्गी जिलों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार और राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद यह निश्चित है कि भाजपा कर्नाटक में जीत हासिल करेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement