Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. एनआरसी में किसी भारतीय का नाम नहीं छूटेगा : राजनाथ सिंह

एनआरसी में किसी भारतीय का नाम नहीं छूटेगा : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में किसी भी भारतीय का नाम नहीं छूटेगा। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 08, 2018 22:33 IST
Rajnath singh- India TV Hindi
Rajnath singh

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में किसी भी भारतीय का नाम नहीं छूटेगा। 

पूर्वोत्तर राज्यों से दिल्ली आने वाले नए छात्रों के स्वागत के लिये आयोजित पूर्वोत्तर छात्र महोत्सव को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि एनआरसी भारतीय नागरिकों की पहचान और अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिये जरूरी है। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील देवधर के गैर सरकारी संगठन ‘माई होम इंडिया’ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि किसी भी असली भारतीय का नाम एनआरसी से बाहर नहीं होगा।’’ सिंह ने कहा, ‘‘यह जानना बेहद जरूरी था कि कौन भारतीय हैं और कौन विदेशी।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि एनआरसी, असम के नागरिकों की एक सूची, अद्यतन का काम उच्चतम न्यायालय की सीधी निगरानी में हुआ है। 

एनआरसी अद्यतन का उद्देश्य असम में रह रहे असली भारतीय नागरिकों की पहचान करना था। 30 जुलाई को प्रकाशित एनआरसी की मसौदा सूची में असम में रह रहे करीब 40 लाख लोगों के नाम नहीं थे जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement