नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग यह बात करते हैं कि प्रधानमंत्री उनसे आंखों में आंखें डालकर बात नहीं कर सकते उनकी हरकतें आज पूरे देश ने देखी। बगैर राहुल गांधी का नाम लिए उन्होंने कहा कि हम तो कामदार हैं और आप तो नामदार हैं, हम ऐसी हिम्मत नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा. 'यहां एक बात और कही गई कि प्रधानमंत्री आंख से आंख नहीं मिलाते। कहिए.. आप तो नामदार हैं.. मैं तो एक गरीब परिवार और पिछड़ी जाति में पैदा हुआ.. मैं कैसे आपकी आंख में आंख कैसे डाल सकता हूं..हम ऐसी हिम्मत नहीं कर सकते।'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी द्वारा उनकी सीट के पास जाकर गले लगाने की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं तो हैरान हूं कि अभी तो चर्चा प्रारंभ हुई थी, मतदान नहीं हुआ था.. लेकिन इनका यहां तक पहुंचने का उत्साह ऐसा है कि वे उठो.. उठो कह रहे थे। लेकिन वे जान लें कि हमें न कोई उठा सकता है, न बिठा सकता है। हमें तो सवा सौ करोड़ जनता उठा-बिठा सकती है। अरे इतनी जल्दबाजी क्या है?' पीएम मोदी ने कहा कि ये अहंकार ही है जो कहता है कि हम खड़े होंगे तो पीएम 15 मिनट खड़े हो सकते। 'मैं खड़ा हूं और जो काम किया है उसपर अड़ा भी हूं... हमारी सोच अलग है।'