Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल की PM बनने की महत्वाकांक्षा पर जावड़ेकर ने कहा, 'दिन में सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं'

राहुल की PM बनने की महत्वाकांक्षा पर जावड़ेकर ने कहा, 'दिन में सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं'

राहुल गांधी ने हाल में कहा था कि अगर उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं...

Reported by: Bhasha
Published : May 22, 2018 16:44 IST
rahul gandhi
rahul gandhi

मुंबई: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार होने संबंधी टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘दिन में सपने देखने पर’’ कोई रोक नहीं है। जावड़ेकर ने एक क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी के बारे में पूछने पर कहा कि कांग्रेस 20 राज्य गंवा चुकी है और अब यह कुछेक राज्यों में ही सत्ता में है। ‘‘अगर इसके आधार पर गांधी प्रधानमंत्री बनने की सोच रहे हैं तो इस देश में दिन में सपने देखने पर कोई रोक नहीं है।’’

गांधी ने हाल में कहा था कि अगर उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी अगले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं, तो जावडेकर ने कहा, ‘‘एक छोटा ट्वीट या बड़ी बात राजनीति नहीं होती है। यह इससे बहुत बड़ी चीज है।’’

उन्होंने कहा कि 1984 लोकसभा चुनावों में भाजपा के केवल दो सांसद थे और 2014 के आम चुनावों में यह आंकड़ा बढकर 282 तक पहुंच गया। कांग्रेस के तब 400 सांसद थे जो घटकर 44 रह गए। जावडेकर ने कहा, ‘‘हमारे उदाहरण से कांग्रेस को सबक सीखना चाहिए।’’

कर्नाटक की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने संवैधानिक ढांचे के तहत भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement