मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अब उल्टे केंद्र के मंत्री दाल की बढ़ी कीमत के लिए राज्य सरकार को दोषी बता रहे हैं।
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘केंद्र सरकार को पहले ही अनुमान लगाना चाहिए था कि इस साल दाल की उपज कम होने वाली है और इसी अनुरूप कदम उठाना चाहिए था।’ नीतीश ने कहा कि भाजपा के लोग जमाखोरी करते हैं। बिहारी के व्यापारी अपेक्षाकृत ज्यादा ईमानदारी से काम करते हैं।
क्या कहा था सुशील कुमार मोदी ने
नीतीश ने यह प्रतिक्रिया पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के उस बयान के बाद दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में राज्य सरकार ने तो गरीबों के हक की चीनी भी छिन ली। सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य में बढ़ती महंगाई की वजह राज्य सरकार की कारगुजारियां हैं।
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर विधानसभा चुनाव में नकारात्मक प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कल जब साथ थे तो प्रशंसा करने से नहीं थकते थे और आज अलग होने के बाद निंदा करते नहीं थकते।