Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुलायम का ऐलान, नीतीश होंगे बिहार CM पद के उम्मीदवार

मुलायम का ऐलान, नीतीश होंगे बिहार CM पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली: बिहार में लालू और नीतीश की पार्टी में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर चल रहा झगड़ा खत्म हो गया। मुलायम सिंह ने आज लालू प्रसाद की मौजूदगी में ऐलान कर दिया कि नीतीश

India TV News Desk
Published : Jun 08, 2015 02:59 pm IST, Updated : Jun 08, 2015 03:59 pm IST
मुलायम का ऐलान, नीतीश...- India TV Hindi
मुलायम का ऐलान, नीतीश होंगे बिहार CM पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली: बिहार में लालू और नीतीश की पार्टी में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर चल रहा झगड़ा खत्म हो गया। मुलायम सिंह ने आज लालू प्रसाद की मौजूदगी में ऐलान कर दिया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होगें। लालू ने नीतीश के नाम की सिफारिश की थी।

साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बीजेपी की दहशत को रोकना है। हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हैं। हम लगातार नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं। मेरे परिवार के किसी बच्चे को राजनीति में रुचि नहीं है। हमारी एकजुटता पर कई सवाल उठे हैं, लेकिन हमने सबको गलत साबित किया है।

लालू ने कहा, मेरी पार्टी में भी कोई सीएम उम्मीदवार नहीं था। हमने फैसले का अधिकार मुलायम सिंह यादव को दिया था। हम लोगों में कोई मतभेद नहीं।

उन्होंने कहा कि देश कि निगाह बिहार पर है। इसके साथ ही लालू ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संभल कर बोलें। हम सभी को एक होकर बीजेपी को बाहर करना है।

अगली सलाइड में जानिए नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना सही या गलत?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement