Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नीतीश का बड़ा बयान, ‘मोदी के मुकाबले की क्षमता किसी में नहीं, 2019 में वो ही PM बनेंगे’

नीतीश का बड़ा बयान, ‘मोदी के मुकाबले की क्षमता किसी में नहीं, 2019 में वो ही PM बनेंगे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने की क्षमता अब किसी में नहीं है। 2019 में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मोदी अपराजेय

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 31, 2017 17:30 IST
pm modi and nitish kumar- India TV Hindi
pm modi and nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने की क्षमता अब किसी में नहीं है। 2019 में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मोदी अपराजेय है और 2019 में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।’

बता दें कि NDA की सरकार बनाने के बाद पहली बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित किया। बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर नीतीश ने फिर सफाई दी और कहा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

‘आरजेडी नेताओं ने मुझे जहर का घूंट पीने को कहा था’

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा, आरजेडी नेताओं ने मुझे जहर का घूंट पीने को कहा था। जेडीयू की तरफ से कभी कोई गलत बयानबाजी नहीं हुई। मेरी मांग पर लालू ने कुछ भी नहीं किया और तेजस्वी पर लगे आरोपों पर चुप रहे।

‘RJD की बयानबाजी की वजह से टूटा महागठबंधन’

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस्तीफा देने के बाद अपनी बात रखी थी। मैंने गठबंधन की सरकार चलाने की पूरी कोशिश की, मगर नहीं हो चल पाई। जिसके बाद मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।’ उन्होंने बताया कि हमने गठबंधन धर्म निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन आरजेडी की बयानबाजी की वजह से महागठबंधन टूटा।

नीतीश ने कहा, ‘सीबीआई की रेड के बाद मैंने कई बार लालू यादव से बात की। सीबीआई की रेड पर लालू यादव ने बीजेपी को नया पार्टनर मिलने की बात कहते हुए शुक्रिया कहा, जिसका बहुत गलत संदेश गया। उन्होंने कहा ''तेजस्वी ने मुझसे पूछा कि आप ही बता दें क्या सफाई दूं। मैंने उनसे तथ्यों के साथ सफाई देने को कहा, लेकिन ऐसा लगा कि उनके पास सफाई देने के लिए कुछ नहीं था। वो स्पष्टीकरण देने की स्थिति में नहीं थे।'

तेजस्वी यादव कह रहे हैं भ्रष्टाचार का जो आरोप उन पर लग रहा है, उस वक्त वो नाबालिग थे। नीतीश ने कहा कि ये तर्क उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को समझा सकता है, लेकिन आम जनता को नहीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement