Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अब तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- भतीजे पर फोकस रखने के लिए चाचा जी को धन्यवाद

अब तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- भतीजे पर फोकस रखने के लिए चाचा जी को धन्यवाद

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘‘चाचा’’ कहकर संबोधित करते हैं...

Edited by: India TV News Desk
Published on: June 05, 2018 22:41 IST
tejashwi yadav- India TV Hindi
tejashwi yadav

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आये युवा नेता ‘धन पाने’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने इस पर मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि क्या वह हलफनामा देकर कह सकते हैं कि उनका पुत्र कभी राजनीति में नहीं आएगा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनका क्या रूख हैं, किंतु वे बड़ी बड़ी बात करते हैं।’’ तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर नीतीश पर हमला बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं, जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी।’’

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘‘चाचा’’ कहकर संबोधित करते हैं। नीतीश के ताजा कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया, नीतीश चाचा 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट तेजस्वी पर ही केंद्रित रखते हैं। भतीजे पर इतना फोकस्ड कॉन्सेंट्रेशन रखने के लिए चाचा जी को सह्रदय धन्यवाद।

एक और ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा, ‘‘नीतीश चाचा में नैतिकता व आत्मबल बचा है तो आज ही एफिडेविट पर लिखकर कहें कि उनका बेटा कभी राजनीति में नहीं आएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...क्योंकि आपके जुबानी खर्च और पलटीमार प्रवृत्ति पर कोई यकीन नहीं करता। चाचा मेरी बात काटने के लिए पलटी मारना बंद कर, बैसाखी छोड़ अपने दम पर कर्म करना शुरू कीजिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement