Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार: पासवान जाति को मिलेंगे महादलित श्रेणी के फायदे, CM नीतीश ने किया ऐलान

बिहार: पासवान जाति को मिलेंगे महादलित श्रेणी के फायदे, CM नीतीश ने किया ऐलान

नीतीश कुमार ने यह घोषणा बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन में की...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2018 7:59 IST
nitish kumar- India TV Hindi
nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में ‘महादलितों’ के लिए बनी सभी योजनाओं का लाभ अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को भी मिलेगा। नीतीश ने कहा, “हमने फैसला किया है कि राज्य में महादलितों के विकास के लिए महादलित विकास मिशन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ अजा और अजजा वर्ग के लोगों को भी मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं चाहे वह घर बनाने के लिए जमीन देना हो या दशरथ मांझी कौशल विकास योजना हो सभी का लाभ अजा और अजजा श्रेणी के तहत आने वाले लोगों को भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

मेनका गांधी के माल्यार्पण के बाद दलितों ने आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से किया ‘साफ’

पीएम मोदी ने बीजापुर में बताया कि उनके पीएम बनने में किस शख्स का है बड़ा योगदान

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि एक ‘चौकीदार’ के आश्रित को वही नौकरी मिल सकती है अगर वह उसकी सेवानिवृत्ति से पहले आवेदन करे तो। नीतीश ने चौकीदारों के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये सालाना करने की भी घोषणा की।

इस घोषणा के साथ ही पासवान (दुषाध समुदाय) जिन्हें महादलित श्रेणी से अलग किया गया था वह अब फिर से इस श्रेणी में शामिल हो गए। नीतीश ने यह घोषणा बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित दलित सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन में की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement