नई दिल्ली: 19 जुलाई से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में राज्यसभा में बीजेपी को अपना नेता चुनना है। राज्यसभा में नेता का पद थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनने से रिक्त हुआ है। सूत्रों का कहना है कि निर्मला सीतारमण को राज्यसभा में बीजेपी संसदीय दल का नेता बनाया जा सकता है। अगर निर्मला सीतारमण राज्यसभा में नेता बनती हैं तो उनका कद और बढ़ेगा और बीजेपी संसदीय बोर्ड में भी आगे शामिल हो सकती हैं।
फिलहाल पीयूष गोयल सदन में उपनेता हैं, हालांकि भाजपा के सूत्रों का कहना है कि पीयूष गोयल को उपनेता से नेता बनाने के बजाय निर्मला सीतारमण के नाम पर नेता पद के लिए ज्यादा गंभीरता से विचार किया जा रहा है। निर्मला सीतारमण महिला हैं और बीजेपी संसदीय बोर्ड में भी किसी महिला को शामिल किए जाने की चर्चा है। ऐसे में राज्यसभा में नेता के नाते उनको बोर्ड में भी जगह दी जा सकती है।
इस समय राज्यसभा में बीजेपी और सरकार यानी राजग के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में सदन के नेता की भूमिका बढ़ जाती है, क्योंकि उसको सदन में हर मौके पर सरकार का बहुमत दिखाना होता है। साथ ही सदन के संचालन में अन्य दलों के साथ संबंध में भी करना होता है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा