Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने कहा, नए स्वास्थ्य मंत्री भी हर्षवर्धन की राह पर चल रहे हैं

कांग्रेस ने कहा, नए स्वास्थ्य मंत्री भी हर्षवर्धन की राह पर चल रहे हैं

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने देश में वैक्सीन की कमी को लेकर गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 15, 2021 17:15 IST
Mansukh Mandaviya, Mansukh Mandaviya Congress, Mansukh Mandaviya Harsh Vardhan- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने देश में वैक्सीन की कमी को लेकर गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने देश में वैक्सीन की कमी को लेकर गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी अपने पूर्ववर्ती डॉक्टर हर्षवर्धन के रास्ते पर चल रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में टीके उपलब्ध न होने के बोर्ड लगे होते हैं और इनकी डोज खत्म होने के बाद कतारों में खड़े लोगों को घर लौटना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई राज्य टीके की कमी की शिकायत कर रहे हैं।

‘क्या सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं?’

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने नव नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पर हमला बोलते हुए कहा, ‘नए स्वास्थ्य मंत्री भी अपने पूर्ववर्ती की तरह उसी रास्ते पर चल रहे हैं। यह दुखद है।’ उन्होंने कहा कि राज्य दर राज्य टीके की कमी की शिकायत कर रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में ऐसे बोर्ड लगे होते हैं जिनपर ‘टीके नहीं हैं’ लिखा हुआ होता है। उन्होंने कहा कि टीकों की खुराक खत्म होने के बाद कतारों में खड़े लोगों को घर लौटना पड़ता है। चिदंबरम ने कहा, ‘क्या टीके की कमी की शिकायत करने वाले सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं?’

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर चिदंबरम ने किया पलटवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या अखबार और टीवी की खबरों से लोगों को इसलिए दूर किया जा रहा है, क्योंकि टीकों की कोई खुराक नहीं है? उन्होंने कहा कि निष्कर्ष यह है कि केंद्र और राज्यों के बीच जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। चिदंबरम नए स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि देश में टीकों की कोई कमी नहीं है। इस बीच, भारत में कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 39 करोड़ के लैंडमार्क को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 34,97,058 लोगों को वैक्सीन दी गई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement