Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आडवाणी की BJP को नसीहत पर सुषमा, राजे पर टिप्पणी से इंकार

आडवाणी की BJP को नसीहत पर सुषमा, राजे पर टिप्पणी से इंकार

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को लेकर के विवाद को लेकर मोदी सरकार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा को कायम रखने की

Bhasha
Updated on: June 28, 2015 10:18 IST
आडवाणी ने दी BJP को नसीहत- India TV Hindi
आडवाणी ने दी BJP को नसीहत

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को लेकर के विवाद को लेकर मोदी सरकार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा को कायम रखने की जरूरत है और उन्होंने याद किया कि कैसे हवाला घोटाला में अपना नाम आने के तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 

आडवाणी ने सुषमा और राजे से संबंधित विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं आज इन सब से काफी दूर हूं। इसलिए मुझे कुछ भी टिप्पणी नहीं करनी है। मैं फैसला करने में शामिल नहीं हूं और इसलिए मुझे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करनी है। एक अखबार के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार आडवाणी ने कहा कि उन्होंने हवाला घोटाला के बाद खुद से संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

आडवाणी ने हवाला घोटाला में संलिप्तता के आरोप लगाने के बाद 1996 में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद 1998 में वह संसद के लिए फिर से निर्वाचित हुए।

हवाला कारोबारी एस के जैन की डायरी की प्रविष्टियों को सीबीआई ने आडवाणी समेत शीर्ष नेताओं के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर पेश किया था। बंगाली दैनिक आनंद बाजार पत्रिका के अनुसार आडवाणी ने कहा कि एक नेता के लिए जनता का भरोसा हासिल रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। नैतिकता जो मांग करती है वह राजधर्म है और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा कायम रखने की जरूरत है। सुषमा स्वराज स्वराज और राजे ललित मोदी विवाद में फंसी हुई हैं। उन्होंने ब्रिटेन में ललित मोदी के यात्रा दस्तावेजों के सिलसिले में आईपीएल के पूर्व प्रमुख की मदद की थी। इसको लेकर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की।

आडवाणी ने कहा कि जिस दिन जैन डायरी के आधार पर मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए उसी शाम पंडारा रोड पर अपने मकान में बैठकर संसद सदस्य के तौर पर इस्तीफा देने का फैसला किया। यह किसी और का फैसला नहीं था। यह मेरा था। उसके तुरंत बाद मैंने अपने फैसले के बारे में सूचित करने के लिए वाजपेयी को कॉल किया। उन्होंने मुझसे इस्तीफा नहीं देने को कहा लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी।

लोग चुनाव में हमारे पक्ष में मतदान करते हैं इसलिए लोगों के प्रति प्रतिबद्धता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस्तीफा मानदंड होना चाहिए आडवाणी ने कहा कि मैं अपने बारे में कह सकता हूं। दूसरे क्या करेंगे, उनका क्या मामला है मैं नहीं जानता हूं आर मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement